१. बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने हार की "नैतिक" जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा तो दिया, पर जनादेश का सन्मान करते हुए विधान सभा भंग करने की मांग नहीं की - कथनी और करनी का फर्क यह जनता समझती है
२. अपने नेताओं (चमचों) से कहकर शक्ति प्रदर्शन करवाया की नितीश ही सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री
३. जिस लालू यादव की खिलाफत में सत्ता ली थी, उससे "हाथ मिलाने" की भी संभावना जताई जा रही है
४. ऊपर से कहेंगे की "साम्प्रदायिकता" को बचाने के लिए लालू से हाथ मिलाएंगे, सत्ता के लिए नहीं - यानी ये गठबंधन सैद्धांतिक है, अवसरवाद नहीं …
२. अपने नेताओं (चमचों) से कहकर शक्ति प्रदर्शन करवाया की नितीश ही सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री
३. जिस लालू यादव की खिलाफत में सत्ता ली थी, उससे "हाथ मिलाने" की भी संभावना जताई जा रही है
४. ऊपर से कहेंगे की "साम्प्रदायिकता" को बचाने के लिए लालू से हाथ मिलाएंगे, सत्ता के लिए नहीं - यानी ये गठबंधन सैद्धांतिक है, अवसरवाद नहीं …
No comments:
Post a Comment